Friday, September 9, 2016

Types of Hackers

Types of Hackers
Hacking World मे Hacker और Cracker के Work के आधार पर उसे कई भागो मे बांटा गया है:-
(i)Whitehat Hacker
 इस Type के Hacker अपने Knowledge का उपयोग अच्छे कामो के लिए करता है |यह किसी भी Organisation या Company के System को Unautorised Access होने से बचाता है|इसे Penetration Tester भी कहा जाता है|


(ii)Blackhat Hackers-
 इस Type के Hackers का Knowledge Whitehat Hacker जितना ही होता है बल्कि कभी कभी उससे ज्यादा भी होता है लेकिन वह अपने Knowledge का उपयोग Illegal Work के लिए करता है|


(iii)Grayhat Hacker-
इस Type का Hacker कभी Show करता है की वह Whitehat Hacker है और कभी कभी यह अपने Knowledge का उपयोग Blackhat Hacker जैसा करता है |चुकी यह Whitehat और Blackhat दोनों का मिला जुला रूप है इसलिए इसे Grayhat Hacker कहा जाता है|


(iv)Suicide hat Hacker-
इस Type का Hacker वह होता है जो कही से कुछ Hacking का Knowledge मिल जाता है और वह Hack या Crack करना शुरू कर देता है |उसे इस बात की Knowledge नहीं होती है की वह जो कर रहा है वह एक Serious Crime है|



(v)Script Kiddles- इस Type का जो Hackers होता है वह अपना कोई Tools या Software या Virus Create कर Hack नहीं करता है बल्कि वह Real Hackers के बनाए गए Tools या Virus के Code को Copy को Hack करता है|इस Type के Hackers को Script Kiddles कहते है|यह Unskilled Hacker होता है|






और भी कई Type के Hackers होते है जैसे Spy Hackers, Cyber Terrorist etc…|लेकिन ये सब भी मुख्य रूप से ऊपर जो बताया गया है उसी के Under मे आएंगे|


Hacking को पूरी तरह अच्छे से सीखने के लिए Ethical Hacking Book in Hindi” जरूर पढे


No comments:

Post a Comment